पुलिस के मुताबिक शरीफ खां और अब्बास खां गुरुवार शाम पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किए गए। वे ट्रेन पकड़कर शहर से फरार होने की फिराक में थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खंडहर में छिपा दिए थे।
बाहर भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी
जब पुलिस आरोपियों को बरामदगी के लिए लेकर गई, तो उन्होंने मौका पाते ही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से दो तमंचे बरामद किए। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि शाम के करीब ये कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ के बाद दोनों दबोचे गए
पुलिस ने दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। उनके खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमला करने जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पहले से ही अपराधी किस्म के थे और हत्या की वारदात को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।