scriptआतिशबाजी के अवैध भंडारण में धमाका, चंद मिनट में ढह गया दो मंजिला मकान, दो की मौत, दो गंभीर रुप से घायल | Explosion in illegal storage of fireworks, two-storey house collapsed like a pack of cards | Patrika News
बरेली

आतिशबाजी के अवैध भंडारण में धमाका, चंद मिनट में ढह गया दो मंजिला मकान, दो की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार शाम आतिशबाजी के अवैध भंडारण में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में दबकर आतिशबाज समेत दो लोगों की मौत हुई है।

बरेलीApr 12, 2025 / 12:10 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार शाम आतिशबाजी के अवैध भंडारण में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में दबकर आतिशबाज समेत दो लोगों की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जेसीबी से बचाव कार्य शुरू कराया है।

मालिक अपने घर पर करता था अवैध भंडारण

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन निवासी 36 वर्षीय राहुल उर्फ उमेश चंद्र पुत्र वीरसहाय का अतिशबाजी बनाने का लाइसेंस हजरतपुर थाना क्षेत्र में है। हजरतपुर कस्बा में उसकी आतिशबाजी की दुकान है। वह शादियों समारोह में आतिशबाजी की बुकिंग लेता था। लेकिन उसने घर पर ही आतिशबाजी का अवैध तरीके से भंडारण कर रखा था।

शाहजहांपुर शादी समारोह में जाना था माल

शुक्रवार को उसे शाहजहांपुर जिले के कलान कस्बे में एक शादी समारोह में आतिशबाजी लेकर जाना था। इस वजह से घर पर ही भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी हुई थी। राहुल व उसके परिवार का ही मनोज समेत घर में अन्य लोग मौजूद थे। शाम करीब छह बजे किसी तरह आतिशबाजी में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया।

चंद मिनट में ढह गया मकान

विस्फोट इतनी भीषण था कि दो मंजिला मकान चंद मिनट में ढह गया। मकान का लिंटर समेत दीवारें ढह गई। धमाके की गूंज से इलाके के लोगों में दहशत पैदा हो गई। मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस टीम ने तीन जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का रेस्क्यू कार्य शुरू किया है। मलबे में राहुल व मनोज के शव निकले है। वहीं, दो लोग घायल हुए है। विस्फोट की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर रवाना हो गए है।

Hindi News / Bareilly / आतिशबाजी के अवैध भंडारण में धमाका, चंद मिनट में ढह गया दो मंजिला मकान, दो की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो