टीम ने मौके से मटेरियल के सैंपल लिए, जिनकी लैब टेस्टिंग भी कराई गई है।
गुणवत्ता का सर्वे और लैब टेस्टिंग
मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि आईआईटी से आई टीम ने सड़कों की यूटिलिटी शिफ्टिंग, सेंट्रल लाइन मार्किंग और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता की फील्ड में जांच की है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कार्य की गुणवत्ता लगभग 95% तक संतोषजनक पाई गई है। टीम ने दो पालियों में हो रहे निर्माण कार्यों की गति, तकनीकी मानकों और सुरक्षा उपायों का भी मूल्यांकन किया। टीम ने स्पष्ट किया कि कार्यदायी एजेंसी को निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।