भिटौरा निवासी किसान को बनाया निशाना
भिटौरा गांव निवासी बलवीर, जो पेशे से एक संपन्न किसान हैं, को गुरुवार रात पुलिसकर्मियों ने उनके घर से जबरन उठा लिया। चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित और हिमांशु ने उनके घर में घुसकर तलाशी ली, सामान बिखेरा और फिर उन्हें उठाकर प्रबड़ फैक्टरी कॉलोनी स्थित एक निजी आवास में ले जाकर बंधक बना लिया।परिवार ने की शिकायत, अफसर हरकत में आए
बलवीर के परिजनों ने तुरंत मामले की शिकायत आईजी बरेली रेंज और एसएसपी अनुराग आर्य से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ हाईवे को जांच के लिए भेजा गया। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो चौकी प्रभारी और दोनों सिपाही वहां से फरार हो चुके थे।पुलिसकर्मी अभी भी फरार
तीनों आरोपी पुलिसकर्मी फिलहाल गायब हैं, जिनकी तलाश में टीमें गठित की गई हैं। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने दो टूक कहा कि,“किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह पुलिस महकमे का ही कोई व्यक्ति क्यों न हो।”