अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग, चार मंजिला वातानुकूलित कार्यालय
करीब 16,400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले इस भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। चार मंजिला यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और इसे ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है। भवन में स्वाभाविक रोशनी व वायु का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया गया है जिससे एयर कंडीशनर की आवश्यकता कम रहेगी और बिजली की खपत में बचत होगी।ऊर्जा व जल संरक्षण की विशेष व्यवस्था
भवन में 100 केवीए क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है, जिसे आगे चलकर 200 केवीए तक विस्तारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है जिससे वर्षा जल को संग्रहित कर रामायण वाटिका की सिंचाई और नजदीकी तालाबों में पहुंचाया जाएगा।कार्यालय में विभागवार सुविधाएं
भूतल (ग्राउंड फ्लोर):इसमें बीडीए उपाध्यक्ष का कार्यालय, सचिव, संयुक्त सचिव का कार्यालय, एक भव्य कॉन्फ्रेंस हॉल और बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रथम तल:
अभियंत्रण विभाग (इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) का कार्यालय यहां स्थित होगा।
संपत्ति प्रबंधन, प्रवर्तन (इंफोर्समेंट) और नियोजन (प्लानिंग) विभाग स्थापित किए गए हैं। तृतीय तल:
यहां रीजनल फूड कंट्रोलर (आरएफसी) का कार्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है।