4 अप्रैल को बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव काजी सहौरा निवासी सर्जन सिंह पुत्र मनोहर सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे। जब वे बिनावर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद की ओर मुड़े, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने अपाचे मोटरसाइकिल से आकर उन्हें रोका और तमंचा दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी।
ससुराल से लौटते समय बाइक सवारों ने लूट लिए गहने
बदमाशों ने सर्जन की पत्नी के साथ मारपीट कर सोने का हार, मंगलसूत्र और चांदी के हथफूल लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले में बिनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी और पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। बुधवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल आरोपी गंगा एक्सप्रेसवे के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
आरोपी पहले बरेली में देता था लूट की घटना को अंजाम
इस मुठभेड़ में आरोपी बरेली के थाना सीबीगंज गांव खना गोटिया निवासी आकाश गौतम पुत्र बिशंभर के पैर में गोली लग गई। ये आरोपी पहले बरेली में लूट की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और लूट का कुछ सामान भी बरामद किया है। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आकाश गौतम के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं। इलाज के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।