कोर्ट के आदेश के बाद बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
मुनाफे का लालच देकर झांसे में लिया
प्रेम यादव का आरोप है कि श्रीवासु देव इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड, जिसका ऑफिस एकता नगर में स्थित है, के निदेशक राचल मेहरोत्रा और अर्जुन सिंह टीटू (निवासी सुरेश शर्मा नगर), तथा एजेंट अभिलाष राना (निवासी आकांक्षा एन्क्लेव) ने उन्हें रियल एस्टेट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। आरोपियों के कहने पर उन्होंने 3 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 के बीच कुल 50 लाख रुपये निवेश किए। यह रकम प्लॉट खरीदने के लिए ली गई थी, लेकिन जब जमीन का बैनामा हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल नहीं किया गया।
विरोध पर दी जान से मारने की धमकी
प्रेम यादव के अनुसार, उन्होंने जब 14 अक्टूबर 2024 को हिसाब-किताब की बात की और अपनी हिस्सेदारी मांगी, तो आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पहले इज्जतनगर थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में चल रही रियल एस्टेट फ्रॉड गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।