शाही थाना क्षेत्र ही रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती बीएससी के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है। उसने शनिवार सुबह कॉलेज परिसर में जहर खा लिया और वह एक कोने में बैठ गई और उसके बाद कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब आसपास मौजूद छात्रों और शिक्षकों ने उसे बेसुध पाया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई वहीं एम्बुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जिला अस्पताल पहुंचे छात्रा के परिजन
घटना के बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचाकर कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा ने जहर जानबूझकर आत्महत्या के इरादे से खाया या उसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मानसिक या सामाजिक दबाव में ऐसा करने को विवश किया गया। इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी पुलिस संपर्क में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
कॉलेज के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जैसे ही कॉलेज प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली, प्राचार्य समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर में स्थिति का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस टीम भी कॉलेज परिसर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा छात्रा के मोबाइल फोन और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।