यह है मामला अंता थानाधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को मुख्य बाजार निवासी मनिहारी दुकानदार फरियादी नवीन लक्षकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर पर पत्नी वैशाली कपड़े धो रही थी, मां कोटा गई हुई थी। इतने में अज्ञात चोर मेरी अलमारी का ताला तोड कर मां का एक सोने का हार, कानों की बिजलियां, सोने की 12 अंगूठियां, एक बाजूबंद, चार सोने की चूडियां, सोने की दो चेने, एक हार सेट,कान के आभूषण, टिकला सहित पच्चीस तोला वजनी सोने के जेवर आधा किलो चांदी के पायजेब, बिछिया और दो लाख नकदी चुरा ले गए। बाद में मामले की जांच शुरू की गई।
परिवार के सदस्य पर शक गहराया जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और अंता पुलिस उपाधीक्षक श्योजी लाल मीणा के अनुसार शक के आधार पर कुछ लोगों पूछताछ के बाद भी सुराग नहीं मिला। घटना सुबह नौ बजे की थी इसलिए बाहर के लोगों से ज्यादा घर के सदस्य पर ही शक गहराया। उस समय वहीं कपड़े धो रही नवीन की पत्नी वैशाली पर शक गया। लेकिन उन दिनों वह गर्भवती थी तो ज्यादा कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई। कॉल डिटेल के निकलने पर एक संदिग्ध नंबर पर शक हुआ। इस नंबर के बारे में वैशाली से पूछा तो उसने बारां निवासी सहेली का बताया। पुलिस ने बारां जाकर इस नंबर की तस्दीक की तो यह नंबर शाहरुख उर्फ फतरू का निकला।
धंधा करने के लिए गोल्ड लोन लिया शाहरुख से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी वैशाली से दस सालों से दोस्ती है। मैंने बेरोजगारी के चलते वैशाली से काम धंधा करने के लिए रुपए मांगे तो उसने कहा कि मेरी सास के जेवर चोरी कर तुम्हें दे दूंगी। इससे गोल्ड लोन लेना और धंधा शुरू कर लेना। वैशाली ने अपने प्रेमी फोन पर शाहरूख को बारां से बुलाया और पोटली बांधकर सारे जेवर उसे देकर चोरी की कहानी गढ़ी। शाहरुख ने अपने दो दोस्तों सोहेल और शहादत के साथ दस लाख का गोल्ड लोन लेकर दो पुराने वाहन लिए और बाकी रुपए अय्याशी और शराब पर खर्च कर दिए।
लंबे समय से चल रहा था खेल पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वैशाली ने इससे पहले अपनी चार सोने की चूडियां और सगाई की अंगूठी भी चुरा कर दी थी। हर त्योहार पर वह उसे बीस हजार खर्च करने को देती थी। वैशाली ने भी पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पति और सास से खोने का बहाना कर देती थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। बैंक खाते से लोन दिलाने वाले सोहेल और शहादत की पुलिस को तलाश है।