कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि लंका कॉलोनी में शराब ठेकेदार दिनेश शिवहर व आशीष का कार्यालय है। यहां मुनीम बारां निवासी रामप्रसाद मेहरा सोमवार दोपहर रोकड़ हिसाब कर रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक कार्यालय पहुंचे एक युवक कार्यालय के अन्दर आ गया और उसने आशु ठेकेदार द्वारा पर्चा मंगवाने की बात कही और बाहर खड़े उसके साथी युवक अंकुर शर्मा निवासी ग्वालियर को भी अन्दर बुला लिया। दोनों ने उस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और सिर पर किसी भारी हथियार से वारकर दिया तथा कार्यालय से बैग लेकर उसमें 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। आरोपी कैशियर का मुंह भी कपड़े से बांध गए थे। आरोपी अंकुश शर्मा ने कुछ दिनों पहले ठेकेदार के यहां सेल्समैन के तौर पर काम किया था। इससे वह कार्यालय की गतिविधियों से परिचित था।
घटना के बाद कैशियर ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा बदमाशों का पीछा भी किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत ने मौका निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी के निर्देश दिए तथा टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। शाम को दोनों आरोपियों को शाहाबाद थाना प्रभारी प्रेमङ्क्षसह मीणा की टीम ने धर दबोचा। आरोपी बस में बैठकर फरार हुए थे। पुलिस के तुरंत सक्रिय होने से जल्द सफलता मिल गई।
घटना की सूचना पर जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई तथा टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिए गए। सीसीटीवी फुटेज ओर मुखबिर की सूचना पर शाहाबाद थाना प्रभारी प्रेमङ्क्षसह की टीम ने शाहाबाद क्षेत्र से आरोपियों को डिटेन किया। आरोपी वारदात करने के लिए ही आए थे।
राजकुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक