मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
अरमान का कहना है कि उसकी पत्नी का बर्ताव लंबे समय से संदिग्ध था और जब उसे शक हुआ तो उसने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान उसके हाथ एक वीडियो चैट लगी, जिसमें पत्नी को अपने रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक बातचीत करते हुए देखा गया। उसने यह वीडियो पुलिस को सौंपते हुए जांच की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उसकी जान की सुरक्षा की जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो। पत्नी शाहीन बानो ने भी की शिकायत
दूसरी ओर, शाहीन बानो ने भी अपने पति अरमान अली के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। वह अपने मायके पहुंची और अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाराबंकी में शिकायत दर्ज करवाई। उसका आरोप है कि अरमान उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असंद्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच्चाई सामने लाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोग इसे पिछले चर्चित ‘ड्रम कांड’ से जोड़कर देख रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच में असलियत क्या सामने आती है और क्या वाकई यह मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।