गौतम डामोर का बालिका शिक्षा पर जोर
54 चोखला गांव की पगड़ी रस्म निभाने वालों को समाज की बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। गोकुल हाड़ा ने समाज सुधार के लिए सभी से सहयोग की अपील की, वहीं गौतम डामोर ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए पढ़ाई जारी रखने की आवश्यकता बताई।नियमों के पालन की जिमेदारी अब पूरे मंडल के गांवों की
इस अवसर पर शंकर डोडियार, नानालाल निनामा, रमेश डामोर, लक्ष्मण डामोर, विनोद निनामा, ताजू भाई डिंडोर, नाथू भगत सहित कई समाजजन उपस्थित रहे। आभार शंकर डोडियार ने जताया। नियमों के पालन की जिमेदारी अब पूरे मंडल के गांवों की है, जिससे समाज में समानता और सद्भावना बनी रहे।आरजीएचएस पोर्टल पर बड़ी हेराफेरी, राजस्थान सरकार को 28 फीसद नुकसान, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
बैठक में ये निर्णय हुए
1- विवाह एवं मुंडन संस्कार में कपड़ों का लेन-देन पूरी तरह बंद रहेगा।2- मृत्यु पर ससुराल पक्ष द्वारा कपड़े देने की परंपरा समाप्त कर दी गई। अब केवल नारियल दिया जाएगा।
3- शादी व अन्य आयोजनों में शराब पूर्णत: निषिद्ध रहेगी। नशे में झगड़ा करने पर गांव स्तर पर दंड तय किया जाएगा।
4- समस्या या विवाद पर थाने जाने की बजाय गांव पंचायत में ही निपटारा होगा।
5- वधू पक्ष द्वारा वर देखने जाने पर शराब नहीं, केवल मीठा भोजन कराने का निर्णय लिया गया।
6- शादी में सोने की रकम या आभूषण देने पर रोक, केवल चांदी के कडले, चूड़ी, हाकली, काकोण, मंगलसूत्र मान्य होंगे।
7- रात 11 बजे के बाद डीजे पर पूर्ण रोक लागू की गई।