यह निर्देश प्रदेश के राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान शिकायत मिलने पर उन्होंने सज्जनगढ़ एईएन को एपीओ करने के निर्देश दिए। मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने बिजली व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। इसमें जीएसएस का नियमित निरीक्षण कर कमियों को दूर करने सहित तमाम हिदायत शामिल रहीं।
ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी मुस्तैदी के साथ बिजली व्यवस्था का सुचारू संचालन करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गर्मी में सभी को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने को कहा है। फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो, सिस्टम ओवरलोड न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध करने पर भी जोर दिया। बैठक में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सज्जनगढ़ एईएन एपीओ
भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने सज्जनगढ़ एईएन अमित खन्ना की आमजन की समस्या नहीं सुनने, भीमाभाई डामोर की शिकायत पर समाधान नहीं करने की बात बताई। इस पर मंत्री ने एईएन से सवाल-जवाब किए। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए।
इनमें सुधार के निर्देश
टेढ़ी-मेढ़ी लाइनों को ठीक करें कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें आधारभूत संरचनाओं का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें कार्यों में कोताही नहीं बरतें