scriptGive Up Campaign : अपात्रों को मिला एक और मौका, खाद्य विभाग ने बढ़ाई अंतिम डेट | Give Up Campaign Ineligible People Got Another Chance Food Department Extended Last Date | Patrika News
बांसवाड़ा

Give Up Campaign : अपात्रों को मिला एक और मौका, खाद्य विभाग ने बढ़ाई अंतिम डेट

Give Up Campaign : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गिव अप अभियान चला रखा है। ‘गिवअप अभियान’ के लिए अपात्रों को एक और मौका मिला। खाद्य विभाग ने बढ़ाई अंतिम डेट।

बांसवाड़ाMar 29, 2025 / 02:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Give Up Campaign Ineligible People Got Another Chance Food Department Extended Last Date
Give Up Campaign : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गिव अप अभियान चला रखा है। ‘गिवअप अभियान’ के लिए अपात्रों को एक और मौका मिला। राजस्थान के बांसवाडा जिला मुख्यालय के अलावा उपभोक्ता स्वयं खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गिवअप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त कार्य ई-मित्र के माध्यम से करवाया जा सकता है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 27 मार्च तक 2821 परिवारों के 11203 सदस्यों ने गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से नाम पृथक करवाया गया है। अपात्र एवं सक्षम लोगों को खाद्य सुरक्षा सुरक्षा योजना से हटाने की अंतिम तारीख (गिव अप) 30 अप्रेल तक कर दी गई है। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार अपात्र परिवारों से सख्ती से 29 रुपए प्रति किग्रा की दर से वसूली की जाएगी। ऐसे 100 परिवारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। बार-बार समयावधि बढ़ाने पर भी अब सवाल उठाने लगे हैं।

15 लाख से अधिक व्यक्तियों ने स्वेच्छा से नाम हटवाया

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गत वर्ष 1 नवंबर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गिव अप अभियान प्रारंभ किया गया था। तब से आज 15 लाख से अधिक व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया है।
यह भी पढ़ें

फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार

खाद्य सुरक्षा पोर्टल से 15 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़े

सुमित गोदारा ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा पोर्टल को पुनः प्रारंभ किया गया था। तब से अब तक 15 लाख से अधिक लोगों के नाम पोर्टल पर जोड़े जा चुके है।

Hindi News / Banswara / Give Up Campaign : अपात्रों को मिला एक और मौका, खाद्य विभाग ने बढ़ाई अंतिम डेट

ट्रेंडिंग वीडियो