पुलिस के अनुसार वारदात 30 मार्च की रात को हुई, जबकि 15 वर्षीया लड़की के माता-पिता दानपुर क्षेत्र में अपने पैतृक गांव गए हुए थे। पीड़िता के काका ने दी रिपोर्ट में बताया कि भाई के घर पर नाबालिग भतीजी और उसका छोटा भाई ही होने से वे पत्नी के साथ रात को उनके यहां सोने के लिए गए।
रात करीब दो बजे वह पानी पीने उठा तो खाट से नाबालिग को नदारद पाकर सन्न रह गया। आसपास तलाश के बाद फोन पर भाई को घटना बताई और पड़ोसी को उठाकर उसके साथ बाइक पर भतीजी को ढूंढने निकला। तड़के करीब पौने पांच बजे माही डेम रोड की तरफ एक बाइक पर दो लड़के व उसकी भतीजी दिखी तो वे उनके पीछे लपके, लेकिन तेजी से बाइक दौड़ाते हुए बाइक सवार निकल भागे।
फिर भाई-भाभी घर आने की जानकारी पर वे घर लौटे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीड़िता भतीजी बदहवास हालत में एक परिचित के घर पहुंची। पीड़िता ने माही डेम क्षेत्र के मुस्तफा पुत्र शफीक मोहमद और बोरखेड़ा निवासी मोहित द्वारा उसे ले जाकर यौन शोषण करने की बात बताई। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी डीएसपी घाटोल महेंद्रकुमार मेघवंशी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर कोर्ट में बयान करवाए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
सालभर से पड़ा था पीछे
परिवादी के अनुसार आरोपी मुस्तफा गत वर्ष नवरात्रि से उसकी भतीजी के पीछे पड़ा था। मुस्तफा ने धमकी दी थी कि दोस्ती नहीं की तो उसे और उसके पिता को मार देगा। इससे वह डर गई। महीनेभर पहले उसने भतीजी को की-पेड वाला मोबाइल दिया। उसी फोन पर 30 मार्च की रात दो बजे कॉल कर उसने अपने घर के बाथरूम की तरफ आने को कहा और वहां जाने पर बाइक से उसे साथ ले जाकर वारदात की।