scriptराज्य के 12 जिलों में प्री-मानसून बारिश की संभावना, गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी | Pre-monsoon rain likely in 12 districts of the state, | Patrika News
बैंगलोर

राज्य के 12 जिलों में प्री-मानसून बारिश की संभावना, गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गर्म और आर्द्र परिस्थितियों से जूझ रहे राज्य के कई हिस्सों में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह प्री-मानसून बारिश होगी, जिसमें गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की संभावना है।

बैंगलोरApr 07, 2025 / 10:32 pm

Sanjay Kumar Kareer

IMD Rain Alert
बेंगलूरु. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गर्म और आर्द्र परिस्थितियों से जूझ रहे राज्य के कई हिस्सों में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह प्री-मानसून बारिश होगी, जिसमें गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सिनॉप्टिक विशेषताएं यह संकेत देती हैं कि उत्तर-मध्य महाराष्ट्र से उत्तरी तमिलनाडु तक उत्तर-दक्षिणी गर्त मराठवाड़ा से दक्षिणी तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक से होकर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है।
इससे पता चलता है कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है।गदग, कोप्पल, रायचूरु, बेंगलूरु ग्रामीण, बेंगलूरु शहरी, चामराजनगर, चिकबल्लापुर, दावणगेरे, कोलार, मंड्या और रामनगर में मध्यम बारिश की संभावना है।
कलबुर्गी में राज्य में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिद्धपुर, हुणसूर और बेंगलूरु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की सूचना मिली है।चिकमगलूरु और हासन जैसे दक्षिणी आंतरिक जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया। बीदर, बेलगावी, विजयपुर और कोप्पल सहित उत्तरी आंतरिक जिलों में भी तापमान में इसी तरह की गिरावट देखी गई।

Hindi News / Bangalore / राज्य के 12 जिलों में प्री-मानसून बारिश की संभावना, गरज के साथ बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो