scriptनकल करने से खो जाती है पहचान व अहमियत : मुनि | Patrika News
बैंगलोर

नकल करने से खो जाती है पहचान व अहमियत : मुनि

 श्रीरामपुरम स्थानक से विहार करके विशाल मुनि, समकित मुनि आदि ठाणा 3 विजयनगर स्थानक भवन पहुंचे। बाद में धर्मसभा में मुनि ने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को कभी अपनी असलियत छोड़ कर कर दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए। नकल के कारण मानव को दुख का भी भागी बनना पड़ सकता है। दूसरों के […]

बैंगलोरFeb 27, 2025 / 07:15 pm

Bandana Kumari

 श्रीरामपुरम स्थानक से विहार करके विशाल मुनि, समकित मुनि आदि ठाणा 3 विजयनगर स्थानक भवन पहुंचे। बाद में धर्मसभा में मुनि ने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को कभी अपनी असलियत छोड़ कर कर दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए। नकल के कारण मानव को दुख का भी भागी बनना पड़ सकता है। दूसरों के नकल करने से मानव अपनी अहमियत, अपनी विशिष्ट पहचान तथा अपनी संस्कृति अपने वैभव सब कुछ खो देता है।
संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार नाहर ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मुनिवृंदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मंत्री कन्हैयालाल सुराणा ने ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानक वासी जैन कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों, प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाशचंद बुरड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पोखरणा, महामंत्री नेमीचंद दलाल, कोषाध्यक्ष पुखराज आंचलिया, मंत्री दिनेश पोरवाड, प्रांतीय युवा अध्यक्ष आशीष भंसाली, राजाजी नगर संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद चाणोदिया, श्रीरामपुरम संघ अध्यक्ष ताराचंद गुगलिया, वरिष्ठ श्रावक सुआलाल दक, गौतम चंद ओस्तवाल, अम्बेश गुरु सेवा समिति के युवा अध्यक्ष हंसमुख मारू, विजय नगर युवा अध्यक्ष शंकरलाल दक, मंत्री महावीर गुगलिया आदि का अभिनंदन किया। गुरुवार को मुनि का हनुमंत नगर स्थानक के लिए विहार होगा।

Hindi News / Bangalore / नकल करने से खो जाती है पहचान व अहमियत : मुनि

ट्रेंडिंग वीडियो