दूसरे सत्र में होली पर आयोजित कविता पाठ में रमा बहेड, भावना तोमर, खुशबू बरनवाल, अनुराधा के, शिवालिक अमर कुशवाहा, पल्लवी, बृजेंद्र मिश्रा आदि ने कविताओं की सरिता बहाकर सभी को ओतप्रोत कर दिया। मधु मनमौजी की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भगवती सक्सेना गौड़ ने की।प्रेरणा लोक मंच एवं प्रेरणा बाल प्रतिभा मंच ने सहयोग दिया। स्वागत वीणा मेदनी व संचालन निर्मला कर्ण ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार गीता सिन्हा गीतांजलि, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अनीता रश्मि एवं गीता चौबे गूंज मौजूद थे।