scriptदिल्ली के बाद केएमएफ अब राजस्थान और यूपी में नंदिनी दूध बेचने की तैयारी में जुटा | Delhi ·ð¤ ÕæNow preparations to sell Nandini milk in Rajasthan and UP | Patrika News
बैंगलोर

दिल्ली के बाद केएमएफ अब राजस्थान और यूपी में नंदिनी दूध बेचने की तैयारी में जुटा

बेंगलूरु. दिल्ली में अपने उत्पाद बेचने शुरू करने के बाद अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) की नजर उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर टिकी हुई है। केएमएफ नंदिनी ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन इन दोनों प्रदेशों में शुरू करने की तैयारी कर रहा है। केएमएफ के अधिकारियों ने कहा कि नंदिनी उत्पाद इस महीने के अंत तक उत्तरी उत्तर प्रदेश और जयपुर में उपलब्ध होंगे।

बैंगलोरMar 05, 2025 / 11:04 pm

Sanjay Kumar Kareer

kmf-nandini
बेंगलूरु. दिल्ली में अपने उत्पाद बेचने शुरू करने के बाद अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) की नजर उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर टिकी हुई है। केएमएफ नंदिनी ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन इन दोनों प्रदेशों में शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
केएमएफ के अधिकारियों ने कहा कि नंदिनी उत्पाद इस महीने के अंत तक उत्तरी उत्तर प्रदेश और जयपुर में उपलब्ध होंगे। केएमएफ ने पिहृले साल नवंबर में दिल्ली में नंदिनी दूध और दही लॉन्च किया था। अब वह दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
यह केएमएफ की उत्तर भारतीय बाजार में विस्तार करने की योजना का हिस्सा है, जहां इसका ब्रांड नंदिनी गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के अमूल के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।केएमएफ ने अब दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक नया दूध पैकेजिंग प्लांट लॉन्च किया है।

Hindi News / Bangalore / दिल्ली के बाद केएमएफ अब राजस्थान और यूपी में नंदिनी दूध बेचने की तैयारी में जुटा

ट्रेंडिंग वीडियो