scriptबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल | Horrific road accident on Bundelkhand Expressway, 3 devotees going to Maha Kumbh died, 7 injured | Patrika News
बांदा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक अर्टिगा कार को पीछे से आ रही एक सफारी ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बांदाFeb 25, 2025 / 05:01 pm

Abhishek Singh

Mahakumbh news: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक अर्टिगा कार को पीछे से आ रही एक सफारी ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 164 किलोमीटर प्वाइंट पर थाना अतर्रा क्षेत्रांतर्गत हुई। मृतक श्रद्धालु राजस्थान के ब्यावर और नागौर जिले के निवासी थे। सफारी गाड़ी मध्य प्रदेश की थी और उसके सवार भी प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है। हमारे संवाददाता पंकज कश्यप एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना तेज गति और लापरवाही के कारण हुई है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की तेज गति एक सामान्य समस्या बन चुकी है, और इसके कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।

Hindi News / Banda / बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो