scriptGirl raped: Video: पिकनिक स्पॉट से युवती को अगवा कर रेप, 2 भाइयों व बहन के साथ की मारपीट, 3 गिरफ्तार | Girl raped: A girl was kidnapped from picnic spot and raped | Patrika News
बलरामपुर

Girl raped: Video: पिकनिक स्पॉट से युवती को अगवा कर रेप, 2 भाइयों व बहन के साथ की मारपीट, 3 गिरफ्तार

Girl raped: आरोपी के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा भाई, रात में पहुंची पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर व 2 साथियों को दबोचा

बलरामपुरMar 08, 2025 / 05:43 pm

rampravesh vishwakarma

Girl raped: Video: पिकनिक स्पॉट से युवती को अगवा कर रेप, 2 भाइयों व बहन के साथ की मारपीट, 3 गिरफ्तार

Kidnap and rape accused arrested

वाड्रफनगर. अपने 2 मुंहबोले भाइयों व बहन के साथ पिकनिक स्पॉट गई एक युवती को शुक्रवार की शाम 3 लोगों ने अगवा कर लिया। इस दौरान एक आरोपी ने उसे दूसरी जगह ले जाकर बलात्कार (Girl raped) किया। आरोपी ने युवती को कई घंटे तक अपने मकान में बंधक बनाकर रखा था। इधर आरोपी उसके भाइयों व बहन के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी बीच आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वाड्रफनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक युवती शुक्रवार को अपने 2 मुंहबोले भाइयों व बहन के साथ पिकनिक मनाने वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के खरहरा देव स्थल गई थी। शाम करीब 5 बजे 3 युवक सुनील, क्रिस्टोफर व राजपाल वहां पहुंचे और चारों के साथ मारपीट (Girl raped) करने लगे।
इस बीच आरोपी सुनील युवती को अपनी स्कूटी पर बैठाकर वहां से दूसरे जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। वारदात (Girl raped) को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे अपने मकान में ले गया और बंधक बनाकर रखा।
यह भी पढ़ें

Clash during voting: Video: वोटिंग से पहले नेताओं में जमकर झूमाझटकी, दीं गालियां, उदयपुर जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

Girl raped: मुंहबोला भाई पहुंचा थाना

इधर आरोपियों के चंगुल से छूटकर युवती का मुंहबोला भाई शाम करीब 7 बजे वाड्रफनगर चौकी पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई। इसी बीच रात करीब 12 बजे पीडि़ता थाने पहुंची और मामले (Girl raped) की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें

CG Video: झींगा मछली खाने से 3 लोगों की बिगड़ी तबियत, एक महिला की मौत, फैली सनसनी

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीडि़ता (Girl raped) की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील व युवती का अपहरण करने तथा उसके भाइयों व बहन की पिटाई करने वाले सहयोगी क्रिस्टोफर व राजपाल को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ड्राइवर है। उसने युवती को अपने मकान में बंधक बना रखा था।

Hindi News / Balrampur / Girl raped: Video: पिकनिक स्पॉट से युवती को अगवा कर रेप, 2 भाइयों व बहन के साथ की मारपीट, 3 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो