नेशनल हाइवे ने डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट लगाने लिखा पत्र
नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ टीकम ठाकुर ने बताया कि नेशनल हाइवे पर स्ट्रीट लाइट व डिवाइडर निर्माण के लिए शासन से मांग की गई है। पत्राचार भी किया गया है। उम्मीद है कि जल्द स्वीकृति मिल सकती है। स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। हादसा रोकने डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट जरूरी
वर्तमान में सड़क की चौड़ाई अधिक है। कई वाहन चालक तेज रफ्तार से चलते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। लोगों व राहगीरों का कहना है कि अब तक स्ट्रीट लाइट व डिवाइडर निर्माण करा लेना था। आखिर किस कारण इसकी स्वीकृति नहीं मिल रही है।
विधायक संगीता ने कहा डॉक्टरों की भर्ती करें या अस्पताल बंद करें, मंत्री जायसवाल ने प्रदेश में रिक्त पदों पर जल्द डॉक्टरों की भर्ती कही बात
व्यस्ततम मार्ग है नेशनल हाइवे
नेशनल हाइवे ज्यादा व्यस्तम मार्ग है। कॉलेज, जेल, शासकीय विभाग एवं मुख्य मार्ग होने से लोगों की आवाजाही लगी रहती है। डिवाइडर निर्माण से राहगीरों को लाभ मिलता और दुर्घटनाओं में कमी होती।
डिवाइडर के लिए प्रयास जारी
नेशनल हाइवे के एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए हमने शासन को पत्र लिखा है।