scriptकलयुग का ‘श्रवण’ माता-पिता का बनवाया मंदिर | Kalyug Shravan built a temple for his parents in madhya pradesh | Patrika News
बालाघाट

कलयुग का ‘श्रवण’ माता-पिता का बनवाया मंदिर

MP News : आपने मंदिर तो बहुत देखे होंगे… किसी में श्रीराम विराजते हैं, तो किसी में मां दुर्गा… पर बालाघाट का यह मंदिर अलग है। यह मंदिर देवी-देवता का नहीं, बल्कि उन माता-पिता का है, जिन्होंने बेटे को जिंदगी दी, उसे संस्कार दिए।

बालाघाटApr 06, 2025 / 11:55 am

Avantika Pandey

mata pita ka mandir
MP News : आपने मंदिर तो बहुत देखे होंगे… किसी में श्रीराम विराजते हैं, तो किसी में मां दुर्गा… पर बालाघाट का यह मंदिर अलग है। यह मंदिर देवी-देवता का नहीं, बल्कि उन माता-पिता का है, जिन्होंने बेटे को जिंदगी दी, उसे संस्कार दिए। किरनापुर के शांतिनगर निवासी मंगलप्रसाद रैकवार ने माता-पिता की स्मृति में यह अनोखा मंदिर(Mata Pita Mandir) बनवाया है, जिसमें उनके पिता, बड़ी माता और माता की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। यह मंदिर न सिर्फ बेटे की श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज को मातृ-पितृ भक्ति की नई परिभाषा देता है।
ये भी पढें – पत्नी, बेटा और तीन बेटियां…भरा-पूरा परिवार, फिर भी भीख मांग रहा पिता

मां की स्मृति से उपजा मंदिर का विचार

मंगल प्रसाद ने बताया, जब मकान बन रहा था, तो मां पार्वति पास बैठकर काम देखती थीं। सोचा था कि घर का उद्घाटन मां के हाथों होगा, पर हृदयघात से निधन हो गया। उनकी समाधि घर के पीछे खुले आसमान के नीचे बनाई गई, पर यह देखकर मन में अपूर्णता का अहसास हुआ। उसी क्षण माता-पिता का मंदिर बनाने का संकल्प लिया। खुशी है कि सपना पूरा हो गया। मंदिर में पिता रामरतन रैकवार,बड़ी मां शुभन्ति और मां पार्वति की प्रतिमा स्थापित की हैं।

संघर्ष से मिली प्रेरणा

मंगल प्रसाद के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व परिवहन मंत्री लिखीराम कावरे की मदद से वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी की नौकरी मिली। पर यह नौकरी पर्याप्त नहीं थी, उन्होंने पुश्तैनी जमीन बेच रियल एस्टेट का व्यवसाय शुरू किया। दोस्तों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुंचे।

Hindi News / Balaghat / कलयुग का ‘श्रवण’ माता-पिता का बनवाया मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो