scriptBahraich News: टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से चार युवक झुलसे, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर मची अफरा तफरी | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से चार युवक झुलसे, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर मची अफरा तफरी

Bahraich News बहराइच जिले में एक मांगलिक कार्यक्रम में टेंट लगाते समय चार युवक करंट की चपेट में आ गए। जिससे अफरा तफरी मच गई। तत्काल सभी युवकों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बहराइचApr 04, 2025 / 10:55 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

अस्पताल में भर्ती युवक

Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव में मांगलिक कार्यक्रम था। जिसके लिए टेंट लगाया जा रहा था। अचानक लोहे की पाइप में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से चार युवक झुलस गए। मांगलिक कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। लोगों की सहायता से तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर हालात को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के बौंडी थाना के गांव पिपरा में गुरुवार की शाम मांगलिक कार्यक्रम के लिए टेंट लगाया जा रहा था। टेंट लगाते समय अचानक लोहे की पाइप में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर गांव के रहने वाले मोहित मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुनील मिश्रा और विकास सिंह चार लोग झुलस गए।
यह भी पढ़ें

Gonda: तीन दिनों से लापता बलरामपुर के अनुदेशिका की गला घोटकर हत्या, गोंडा में मिला शव

करंट लगने से वैवाहिक कार्यक्रम में मची अफरा- तफरी

एक ही गांव के वैवाहिक कार्यक्रम में करंट लगने से चार युवक झुलस गए। जिससे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। बेहोशी की हालत में सभी को सीएचसी ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर चारों युवको को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिली है। कोई जानहानि नहीं हुई है। जो जानकारी मिली रही है। उसके मुताबिक सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से चार युवक झुलसे, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो