scriptUP Board Exam: परीक्षा सेंटर के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपी तभी पहुंच गई एसटीएफ | UP Board Exam: | Patrika News
आजमगढ़

UP Board Exam: परीक्षा सेंटर के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपी तभी पहुंच गई एसटीएफ

बोर्ड परीक्षा के दौरान आजमगढ़ के ठेकमा मुड़हर में पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापेमारी की। दूसरी पाली में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में टीम ने भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए 6 लोगों को पकड़ लिया।

आजमगढ़Mar 07, 2025 / 09:53 am

Abhishek Singh

UP Board Exam: यूपी STF की टीम ने बोर्ड परीक्षा के दौरान आजमगढ़ के ठेकमा मुड़हर में पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में छापेमारी की। दूसरी पाली में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा में टीम ने भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए 6 लोगों को पकड़ लिया।
अरेस्ट किए गए आरोपियों में कॉलेज की प्रधानाचार्य बबिता तिवारी, सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी और निधि को अरेस्ट कर लिया। साथ ही जन सेवा केंद्र संचालक धर्मलेश सरोज को भी पकड़ा है।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 5 प्रवेश पत्र, चार कूटरचित आधार कार्ड, 6 इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र, लिखी गई उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की। सभी आरोपी गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं कॉलेज का प्रबंधक हस्ट्रीशीटर है।

जानिए कैसे हुआ खुलासा

यूपी एसटीएफ ने आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र ठेकमा मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंची। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिशंकर दूबे और थानाध्यक्ष बसंतलाल भी थे।
यहां दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान का पेपर चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया-सूचना मिली थी कि कॉलेज में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है। टीम ने परीक्षा कक्षों में चेकिंग की।
पता चला कि सॉल्वरों को दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर कापियों को लिखा जा रहा है। कुछ कॉपियां कॉलेज के अदंर तो कुछ बाहर लिखी जा रही थीं। टीम ने चार सॉल्वर, प्रधानाचार्य और जनसेवा केंद्र संचालक को अरेस्ट कर लिया।
जांच में पता चला कि कॉलेज की प्रधानाचार्य ने इसके एवज में परीक्षार्थियों से धनराशि वसूली थी। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Azamgarh / UP Board Exam: परीक्षा सेंटर के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपी तभी पहुंच गई एसटीएफ

ट्रेंडिंग वीडियो