प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार, एकरामपुर गांव निवासी राम कैलाश यादव (50) पुत्र स्व. शिवपूजन अपने घर में लगभग 9 बजे भोजन कर रहे थे। तभी उनका पुत्र, जो शराब के नशे में था, खेत में हिस्सा मांगने लगा। पिता द्वारा हिस्सा देने से इनकार करने पर पुत्र ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार पिता के पेट के बाईं ओर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल राम कैलाश को जिला अस्पताल पहुंचाया।