मृतक की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शैलेश ने कुदाल से प्रहार कर राकेश की हत्या की थी। शैलेश जिस लड़की से बात करता था,जब उससे मिलने जाता था तो राकेश को भी ले कर जाता था। धीरे धीरे राकेश भी उस लड़की से बात करने लगा और उससे मिलने लगा। ये बात शैलेश को नागवार लगी और उसने राकेश को ठिकाने लगाने की सोची। कुछ महीने पहले वह गुजरात चला गया। वहां से 15 दिन पहले ही वह वापस आया था। 31 मार्च को उसने राकेश को अपने घर बुलाया और वहां से गांव के बाहर बने अपने दूसरे घर में ले गया। दोनों वहीं सो गए। रात में शैलेश उठा और कुदाल से राकेश के सर पर दो बार वार किया। जब राकेश की मौत हो गई तो वह घर से बाहर आ गया और रात भर डर के मारे वहीं बाहर बैठा रहा। सुबह वह अंदर गया और कुदाल को झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई। मृतक राकेश की पत्नी और दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।