Tata Punch EV
टाटा पंच ईवी न सिर्फ एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV है, बल्कि Empowered+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ भी आती है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 25kWh (265km रेंज) और 35kWh (365km रेंज) शामिल हैं। इसकी कीमत 12.84 लाख रुपये से शुरू होती है और यह फीचर इसे सबसे सस्ता ‘कूल्ड सीट्स’ वाला EV बनाता है।
Kia Sonet
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किआ सोनेट काफी पॉपुलर है। GTX+ और X-Line वेरिएंट में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं। इसकी कीमत 14.80 लाख रुपये से शुरू होती है। डीजल ऑटोमेटिक वर्जन के साथ यह और भी स्मूद एक्सपीरियंस देती है। ये भी पढ़ें- ADAS सेफ्टी फीचर्स की डिमांड में बूम, 2030 तक 90% गाड़ियों में होगा इस्तेमाल: नीति आयोग Hyundai Verna
अगर SUV नहीं लेना चाहते, तो Verna एक स्टाइलिश और प्रीमियम सेडान ऑप्शन है। SX(O) वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। इसकी कीमत 14.83 लाख रुपये से शुरू होकर 17.55 लाख रुपये तक जाती है।
Kia Syros
Kia Syros में ना सिर्फ आगे की सीटों पर बल्कि पीछे की सीटों पर भी वेंटिलेशन का फीचर मिलता है। HTX+ (O) वेरिएंट में यह एक्सक्लूसिव फीचर दिया गया है, जिसकी कीमत करीब 17.80 लाख रुपये है।
Tata Nexon
Tata Nexon के Fearless+ PS वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। यह पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों ऑप्शंस में आती है और 13.30 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है।