scriptMG Majestor SUV की भारत में लॉन्चिंग जल्द: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, Fortuner को मिलेगी टक्कर | mg majestor new flagship suv launch details spotted during testing | Patrika News
ऑटोमोबाइल

MG Majestor SUV की भारत में लॉन्चिंग जल्द: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, Fortuner को मिलेगी टक्कर

MG Majestor का डिजाइन इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली Maxus D90 SUV पर आधारित है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड है जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें…

भारतApr 22, 2025 / 12:07 pm

Rahul Yadav

MG Majestor SUV

MG Majestor SUV

MG Motor India जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप SUV MG Majestor को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह SUV कंपनी की मौजूदा MG Gloster से एक सेगमेंट ऊपर होगी और इसे पहली बार 2025 Bharat Mobility Global Auto Expo में शोकेस किया गया था। अब इसे बिना किसी कवर के भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

शानदार और प्रीमियम डिजाइन

MG Majestor का डिजाइन इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली Maxus D90 SUV पर आधारित है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड है जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन मिलता है, जिसमें ऊपर LED DRL और नीचे बंपर में मुख्य हेडलैम्प लगे हैं। SUV में 19-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड टेललैम्प्स, डुअल एग्जॉस्ट और मजबूत स्किड प्लेट्स भी दी गई हैं।

संभावित इंजन ऑप्शन्स

हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि MG Majestor में Gloster वाला ही इंजन मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर का सिंगल टर्बो डीज़ल इंजन दिया जा सकता है जो 158.7 bhp की पावर और 373.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा एक 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीज़ल इंजन भी हो सकता है, जो 212.5 bhp की पावर और 478.5 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा और पावर रियर व्हील या 4×4 सिस्टम के जरिए ट्रांसफर की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल, हेलिपैड और 75 लोगों की जगह… ये है दुनिया की सबसे लंबी और अनोखी कार

फीचर्स से भरपूर केबिन

MG Majestor के केबिन में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 12.3-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही एक नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा जिसमें कस्टमाइजेशन मोड्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है।

लॉन्च टाइमलाइन

MG Majestor को 2025 के मिड या एंड तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग को देखते हुए साफ है कि कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है।

Hindi News / Automobile / MG Majestor SUV की भारत में लॉन्चिंग जल्द: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, Fortuner को मिलेगी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो