उत्तर प्रदेश के औरैया के भटौरा बिधूना में समाजवादी पार्टी से एटा सांसद देवेश शाक्य के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में गणित और जीव विज्ञान का पेपर चल रहा था। बीते तीन मार्च को पेपर के दौरान प्रशासन को जानकारी मिली कि यहां पर नकल कराया जा रहा है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जोनल मजिस्ट्रेट-एसडीएम गरिमा सोनकिया, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लिपिक कुलदीप कुमार रजिस्टर से नकल कराते मिला। इंटर की क्लास में नकल का यह मामला सामने आने के बाद एसडीएम छात्र की उत्तर पुस्तिका को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।
जोनल मजिस्ट्रेट के साथ धक्का-मुक्की
इस दौरान स्कूल स्टाफ ने एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की की। जिससे उनका मोबाइल भी गिर कर टूट गया। एसडीएम के साथ जोनल मजिस्ट्रेट एटीएम के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने पर मौके पर डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर कॉलेज पहुंच गए। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन देवेश शाक्य उनकी बहन प्रधानाचार्य अंचल शाक्य के और लिपिक खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक प्रज्ञा केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्हें हटा दिया गया है।