scriptSurya Gochar Meen Rashi: गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 6 राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, मिलेगा अप्रत्याशित लाभ | Surya Gochar Meen Rashi 2025 Surya Rashi Parivartan in Guru zodiac golden time to come 6 zodiac career unexpected benefits | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Surya Gochar Meen Rashi: गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 6 राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, मिलेगा अप्रत्याशित लाभ

Surya Gochar Meen Rashi 2025: आत्मा, धन और वैभव के कारक सूर्क का राशि परिवर्तन लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालता है। अब 14 मार्च को सूर्य गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ेगा। यहां जानते हैं मीन राशि में सूर्य गोचर से किन राशियों का गोल्डन टाइम आएगा (Surya Rashi Parivartan) ।

भारतMar 05, 2025 / 02:57 pm

Pravin Pandey

Surya Gochar Meen Rashi 2025

Surya Gochar Meen Rashi 2025: सूर्य गोचर मीन राशि 2025

Surya Rashi Parivartan: पंचांग के अनुसार 14 मार्च 2025 को शाम 06.32 बजे सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस महीने सूर्य शुभ ग्रह बृहस्‍पति की राशि में गोचर करेंगे।

सूर्य और बृहस्‍पति में मैत्री संबंध है, इसलिए गुरु की राशि मीन में सूर्य गोचर शुभ फल देगा। ज्योतिषियों का मानना है कि मीन राशि में सूर्य राशि परिवर्तन से वृषभ, मिथुन, कर्क समेत 6 राशि के लोगों को लाइफ में उन्नति मिलेगी। इनका गोल्डन टाइम आएगा।

संबंधित खबरें


सूर्य का मीन राशि में गोचर का इन राशियों को होगा बड़ा लाभ


वृषभ राशि (Surya Rashi Parivartan Effect On Taurus)

मीन राशि में सूर्य का गोचर वृषभ राशि वालों की किस्मत चमका सकता है। अगले अक माह आपकी सुख-सुविधाओं और प्रसन्‍नता में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आप अपने परिवार के साथ आनंदमय समय बिताने में सफल होंगे।

सूर्य का मीन राशि में भ्रमण वृषभ राशि वालों को करियर में आला अधिकारियों का सम्मान दिलाएगी। इस समय वृषभ राशि वालों को करियर में उन्‍नति मिलेगी। व्यापार में नई रणनीतियों को सफलता मिलेगी। वृषभ राशि वालों को बड़ा लाभ मिल सकता है। वित्तीय जीवन में सावधानीपूर्वक योजना बनाकर चलने से बचत करने में सफल होंगे।

लवलाइफ में वृषभ राशि वाले जीवनसाथी को बहुत खुशी दिलाएंगे। इससे आपका रिश्‍ता मजबूत होगा। सेहत के मामले में फिटनेस को लेकर संतुष्‍ट रहेंगे और इम्‍युनिटी मजबूत होगी। आप मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मिथुन राशि (Surya Gochar Effect On Mithun)

मीन राशि में सूर्य राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए भी लकी है। सूर्य का मीन राशि में गोचर व्‍यक्‍तिगत विकास का अवसर देगा। इस समय आपको अधिक यात्रा करना होगा।

करियर के लिहाज से देखें तो नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। इस समय मिथुन राशि वाले अपनी भूमिका से तालमेल बिठा पाने में सफल रहेंगे। इससे भविष्‍य में आपको लाभ होगा। व्‍यापारियों को उन्नति का मौका मिलेगा। आर्थिक लिहाज से मीन राशि में सूर्य गोचर के समय आप समृद्ध और संपन्‍न रहेंगे, अपनी आय को संभालने और उसे सुरक्षित रखने में सक्षम होंगे।

मिथुन राशि पारिवारिक जीवन के लिए भी सूर्य गोचर लाभदायक है। अपने पार्टनर से ईमानदारी से अपनी भावनाओं को बता पाएंगे। आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा, आपका पार्टनर खुश रहेगा। सेहत के मामले में आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। बृहस्‍पतिवार के दिन भगवान रुद्र के लिए यज्ञ-हवन करें।
ये भी पढ़ेंः

Chandra Grahan 2025 Effect: चंद्रग्रहण से मेष, कर्क समेत 5 राशियों को आर्थिक नुकसान, इनकी लाइफ में घटेगी अप्रत्याशित घटना


कर्क राशि (Surya Gochar Effect On Kark)

सूर्य का मीन राशि में गोचर कर्क राशि वालों का भाग्‍योदय कराएगा। इस समय आपके मन मुताबिक काम होंगे। इस समय कर्क राशि वालों को पिता से भी सहयोग मिलेगा, जो आपको काफी लाभ देगा।

हालांकि सूर्य गोचर के प्रभाव से कर्क राशि वालों का कार्यक्षेत्र बदल सकता है। इस समय प्रमोशन भी मिल सकता है, जो व्‍यापारी आउटसोर्सिंग के व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय वरदान से कम नहीं है। इस समय इन्हें अच्छा लाभ होगा। धन के मामले में यह समयावधि आपके लिए लाभकारी रहेगी, आप बचत करने में कामयाब होंगे।

कर्क राशि लवलाइफ पर सूर्य गोचर का सकारात्मक असर पड़ेगा। कपल्स का रिश्ता मजबूत होगा, आपका पार्टनर अगले एक माह सहज रहेगा। आपकी इम्युनिटी बढ़ने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आप सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ-हवन करें।


तुला राशि (Surya Gochar Effect On Tula)

मीन राशि में सूर्य राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए भी लाभदायक है। सूर्य गोचर तुला राशि वालों को काम में अपार सफलता दिलाने वाला है। इस समय तुला राशि वालों में दूसरों की सेवा के लिए भी प्रेरित करेगा।

करियर के लिहाज से बात करें तो मीन राशि का सूर्य तुला राशि वालों को काम में तल्लीन रहने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्षेत्र में उच्‍च अधिकारियों के साथ आपके अच्‍छे संबंध बनेंगे, जिससे लाभ होगा। बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी। आप अपने बनाएं बड़े लक्ष्यों को हासिल करेंगे और लाभ तरक्की का सिलसिला शुरू करेंगे।

धन के मामले में आमदनी में स्थिरता के योग बनेंगे, धन संचय में सफल रहेंगे। वहीं आपकी बातों से पार्टनर प्रसन्न रहेगा, आप अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने की ओर आगे बढ़ेंगे। सेहत अच्छी रहेगी, आप जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे। रोजाना 41 बार ॐ भार्गवाय नम: मंत्र का जाप लाभदायक रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Rahu Nakshatra Parivartan March: होली के बाद राहु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशियों को करियर में उन्नति और धन लाभ


वृश्चिक राशि (Surya Gochar Effect On Vrishchik)

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य गोचर सकारात्मक फल देगा। इस समय आप अपने काम पर अधिक ध्‍यान देंगे और संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। आप अपनी बुद्धिमानी और कार्यक्षमता को बढ़ते महसूस करेंगे।
शेयर मार्केट और ट्रेड जुड़े वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह उत्कृष्ट समय है, इस समय आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी, एक माह तक लाभ और बचत के संकेत हैं। इस समय पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखने में सफल रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्छा रहेगा। रोज 41 बार ॐ भौमाय नम: मंत्र का जाप लाभदायक है।
ये भी पढ़ेंः ज्योतिष संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

धनु राशि (Surya Gochar Effect On Dhanu Rashi)

धनु राशि वालों के लिए सूर्य राशि परिवर्तन परिवारिक और सामाजिक जीवन में खुशियां लाएगा। इस बीच आपके घर में कोई शुभ कार्य भी हो सकता है। करियर में आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। धनु राशि वालों को मीन राशि में सूर्य के रहने तक भाग्‍य का साथ मिलेगा।

यदि आप व्‍यापारी हैं तो आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी या आप अपने पारिवारिक व्‍यवसाय में अधिक सक्रिय हो सकते हैं। इस समय आर्थिक मामलों में आप संपन्न होंगे। इससे आप धन संचय कर पाएंगे और जीवनसाथी पर धन खर्च कर सकते हैं।

वहीं आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मजबूत होगा। इस समय आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझने में सफल रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर इस समय आपके अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ेगी जिससे आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को लाभ होगा। रोज 41 बार ॐ बृहस्‍पतये नम: मंत्र का जाप करें, लाभ मिलेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Surya Gochar Meen Rashi: गुरु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 6 राशियों का आएगा गोल्डन टाइम, मिलेगा अप्रत्याशित लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो