बुध के मीन राशि में मार्गी और उदय होने का इन्हें झेलना होगा दुष्प्रभाव

वृषभ राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Vrishabh Rashi)
बुध शुभ ग्रह है लेकिन नीच अवस्था में मार्गी होने और बुध के मीन राशि में उदय होने का वृषभ राशि के लोगों को नुकसान हो सकता है। इस समय आपको समझदारी से वित्तीय निर्णय लेना होगा। इस समय आपको दोस्तों या सामाजिक दायरे के किसी व्यक्ति से गलत सलाह मिल सकती है। इसलिए निर्णय लेने में सतर्कता बरतें।
कर्क राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Kark Rashi)
मीन राशि में बुध मार्गी और उदय से कर्क राशि वालों के लिए बुध के नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे कर्क राशि वालों का आत्मविश्वास कम हो सकता है। दोस्तों, परिवार और भाई-बहनों के साथ स्नेहपूर्ण संबंध बनाने में दिक्कत आ सकती है।
धनु राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Dhanu Rashi)
धनु राशि के लिए बुध मार्गी होकर काम, पेशे और विवाह के मामलों में दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। इस समय बुध नीच अवस्था में आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं, लेकिन कमजोर होने और राहु और शनि जैसे अशुभ ग्रहों से युति के कारण यह पूरी तरह से सकारात्मक फल नहीं दे पाएंगे। 
मकर राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Makar Rashi)
मकर राशि वालों के लिए तीसरे घर में बुध कमजोर होता है और आमतौर पर इस स्थिति को अनुकूल नहीं माना जाता है। इससे यहां बुध की नकारात्मकता थोड़ी बढ़ सकती है। 
मीन राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Meen Rashi)
मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं और मार्गी अवस्था में बुध मीन राशि के पहले भाव में रहेंगे जो कि बुध के लिए कमजोर स्थिति है। बुध के पहले भाव में होने को अक्सर नकारात्मक माना जाता है। इससे मीन राशि के लिए बुध के नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। आपको घरेलू और परिवार से संबंधित मुद्दों को लेकर अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। जमीन, प्रॉपर्टी और ऑटोमोबाइल से संबंधित मामलों में भी सतर्कता बरतनी चाहिए।बुध मीन राशि में मार्गी होने पर व्यापारियों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। इसके अलावा आप खासतौर पर दूसरों की आलोचना करते समय कठोर शब्दों का प्रयोग न करें। धन से संबंधित मामलों पर ध्यान दें और अपने परिवार के साथ संबंध अच्छा रखने का प्रयास करें।