script5 राशियों की किस्मत को बुध का डबल डोज, नीच की राशि में बुध मार्गी और उदय फोड़ देगा नसीब | Budh Margi Budh Uday Budh Gochar Meen Rashi Budh Shani rahu yuti effect Mercury direct transition 5 zodiac face problem | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

5 राशियों की किस्मत को बुध का डबल डोज, नीच की राशि में बुध मार्गी और उदय फोड़ देगा नसीब

Budh Margi Budh Uday: 7 अप्रैल को ग्रहों की स्थिति में बड़ा बदलाव आने वाला है। अभी तक मीन राशि में उल्टी चाल चल रहे बुध दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं। इसका 5 राशियों को दुष्प्रभाव झेलना पड़ेगा। आइये जानते हैं किन राशियों के जीवन में बुध तूफान लाने वाले हैं (Budh Gochar)

भारतApr 06, 2025 / 08:46 pm

Pravin Pandey

Budh Margi Budh Uday Budh Gochar Meen Rashi Budh Shani rahu yuti effect Mercury direct transition

Budh Margi Budh Uday Budh Gochar Meen Rashi Budh Shani rahu yuti effect Mercury direct transition: मीन राशि में बुध मार्गी बुध उदय और बुध शनि राहु युति का प्रभाव

Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि में बुध नीच का होता है। अब 07 अप्रैल 2025 को शाम को 04.04 बजे बुध मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे, जबकि इससे पहले सुबह 4.09 बजे बुध उदय की घटना भी घटेगी।
इस समय बुध पर शनि और राहु जैसे अशुभ ग्रहों का भी प्रभाव रहेगा। इससे कई अप्रत्‍याशित और अस्थिर घटनाएं घट सकती हैं। आइये जानें बुध मार्गी, बुध उदय और मीन राशि में बुध, राहु और शनि की युति से किन राशियों पर दुष्प्रभाव होगा (Budh Margi Budh Uday)।


बुध के मीन राशि में मार्गी और उदय होने का इन्हें झेलना होगा दुष्प्रभाव

Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On Vrishabh Rashi
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On Vrishabh Rashi: वृषभ राशि पर बुध मार्गी बुध उदय और बुध राहु शनि युति का प्रभाव

वृषभ राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Vrishabh Rashi)

बुध शुभ ग्रह है लेकिन नीच अवस्‍था में मार्गी होने और बुध के मीन राशि में उदय होने का वृषभ राशि के लोगों को नुकसान हो सकता है। इस समय आपको समझदारी से वित्तीय निर्णय लेना होगा। इस समय आपको दोस्‍तों या सामाजिक दायरे के किसी व्‍यक्‍ति से गलत सलाह मिल सकती है। इसलिए निर्णय लेने में सतर्कता बरतें।
खासकर वे फैसले जो आपकी आर्थिक स्थिति, प्रतिष्‍ठा, ईमानदारी या परिवार और करीबी रिश्‍तेदारों के साथ संबंधों को प्रभा‍वित कर सकते हैं। क्‍योंकि ग्रहों के दुष्प्रभाव से अनजाने में आप अपने ही परिवार के सदस्‍यों का मजाक उड़ा सकते हैं।
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On kark Rashi
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On kark Rashi: कर्क राशि पर बुध राहु शनि युति और बुध मार्गी बुध उदय का प्रभाव


ये भी पढ़ेंः

Leo Weekly Horoscope 6 To 12 April: सिंह राशि की महिलाओं के लिए बेहद शुभ, साप्ताहिक राशिफल पुरुष भी जानें अपना भविष्य

कर्क राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Kark Rashi)

मीन राशि में बुध मार्गी और उदय से कर्क राशि वालों के लिए बुध के नकारात्‍मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे कर्क राशि वालों का आत्‍मविश्‍वास कम हो सकता है। दोस्‍तों, परिवार और भाई-बहनों के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाने में दिक्कत आ सकती है।
फोन पर बात करते समय शब्‍दों के चयन पर जरूर ध्यान दें। असावधानी से बोले गए शब्‍द गलफफहमी पैदा कर सकते हैं। इस समय कर्क राशि वाले जातकों के लिए अध्‍यात्‍म से जुड़े रहना शुभ फलदायक होगा।
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On dhanu Rashi
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On dhanu Rashi: धनु राशि पर बुध मार्गी और बुध उदय के साथ बुध शनि राहु ग्रह की युति का प्रभाव


धनु राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Dhanu Rashi)

धनु राशि के लिए बुध मार्गी होकर काम, पेशे और विवाह के मामलों में दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। इस समय बुध नीच अवस्‍था में आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं, लेकिन कमजोर होने और राहु और शनि जैसे अशुभ ग्रहों से युति के कारण यह पूरी तरह से सकारात्‍मक फल नहीं दे पाएंगे।
बुध आपको अच्‍छे परिणाम देने का प्रयास करेगा, लेकिन फिर भी करियर में चुनौतियां देखनी पड़ सकती हैं। हालांकि थोड़ी-सी मेहनत से आप असफलता को सफलता में बदलने में सफल हो जाएंगे। दैनिक कार्यों में भी सावधानी से व्यवहार करने पर सकारात्‍मक परिणाम मिल सकते हैं। बुध मीन राशि में मार्गी होने पर विवाहित जातकों को अपनी शादीशुदा जिंदगी का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Kumbh Rashifal 7 April: कर्क राशि में चंद्रमा कुंभ राशि वालो की चमकाएगा किस्मत, शिवजी की कृपा से जीवन में आएगी रौनक

Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On Makar Rashi
Budh Margi Budh Uday budh rahu shani yuti Effect On Makar Rashi_: बुध राहु शनि की युति का मकर राशि पर प्रभाव


मकर राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Makar Rashi)

मकर राशि वालों के लिए तीसरे घर में बुध कमजोर होता है और आमतौर पर इस स्थिति को अनुकूल नहीं माना जाता है। इससे यहां बुध की नकारात्‍मकता थोड़ी बढ़ सकती है।
इस समय आपको कानूनी मामलों, कोर्ट या लोन आदि से संबंधित विषयों में सावधानी बरतनी होगी। आपको अपने पिता की समस्‍याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। बुध मीन राशि में मार्गी होने पर आपको धार्मिक या आध्‍यात्मिक कार्यों पर ध्‍यान देना चाहिए और भौतिक चीजों की चिंता से बचना होगा।
Budh Margi Budh Uday Effect On Meen Rashi
Budh Margi Budh Uday Effect On Meen Rashi: मीन राशि में बुध मार्गी और उदय का दुष्प्रभाव


मीन राशि (Budh Margi Budh Uday Effect On Meen Rashi)

मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और मार्गी अवस्था में बुध मीन राशि के पहले भाव में रहेंगे जो कि बुध के लिए कमजोर स्थिति है। बुध के पहले भाव में होने को अक्‍सर नकारात्‍मक माना जाता है। इससे मीन राशि के लिए बुध के नकारात्‍मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। आपको घरेलू और परिवार से संबंधित मुद्दों को लेकर अत्‍यधिक सावधान रहने की जरूरत है। जमीन, प्रॉपर्टी और ऑटोमोबाइल से संबंधित मामलों में भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 7 April: मेष, वृषभ समेत 7 राशियों का होगा भाग्योदय, शिवजी के आशीर्वाद से व्यापार और नौकरी में उन्नति, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार


बुध मीन राशि में मार्गी होने पर व्‍यापारियों को सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। इसके अलावा आप खासतौर पर दूसरों की आलोचना करते समय कठोर शब्‍दों का प्रयोग न करें। धन से संबंधित मामलों पर ध्‍यान दें और अपने परिवार के साथ संबंध अच्छा रखने का प्रयास करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / 5 राशियों की किस्मत को बुध का डबल डोज, नीच की राशि में बुध मार्गी और उदय फोड़ देगा नसीब

ट्रेंडिंग वीडियो