छात्र ने दी बुरी दुआ की चेतावनी
एक 10वीं के छात्र ने अपनी अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में लिखा, सर, तेरी कसम, मुझे फेल किया तो बुरी दुआ दूंगा।इस तरह के संदेश पढ़कर शिक्षक पहले तो चौंके, लेकिन फिर हंसने लगे।
शादी से बचने के लिए छात्रा ने की अपील
इसी तरह, एक छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में लिखा, मुझे पास कर देना, अन्यथा घरवाले मेरी शादी कर देंगे।परीक्षकों के मुताबिक, यह संदेश पढ़कर मूल्यांकन कक्ष में मौजूद सभी शिक्षक हंस पड़े। भगवान श्रीकृष्ण के नाम एप्लीकेशन
एक अन्य छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में भगवान श्रीकृष्ण को संबोधित करते हुए एक पूरी एप्लीकेशन लिख दी और अंत में हस्ताक्षर करते हुए लिखा – आपकी रुक्मिणी।
मूल्यांकनकर्ता कर रहे निष्पक्ष जांच
शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के संदेश हर साल कुछ न कुछ मिलते ही रहते हैं, लेकिन इस बार छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से सभी को चौंका दिया है। हालांकि, मूल्यांकनकर्ता इन भावुक अपीलों से प्रभावित हुए बिना उत्तरपुस्तिकाओं का निष्पक्ष मूल्यांकन कर रहे हैं।
छात्रों को मेहनत पर देना चाहिए ध्यान
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों को परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए और मेहनत कर पास होने की कोशिश करनी चाहिए, न कि इस तरह की भावनात्मक तरकीबों का सहारा लेना चाहिए।