scriptहनुमान जयंती पर सरकारी छुट्टी की मांग, कांग्रेस नेता ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र | ,Congress leader of ashoknagar mp wrote letter to CM mohan yadav demanding government holiday on Hanuman Jayanti | Patrika News
अशोकनगर

हनुमान जयंती पर सरकारी छुट्टी की मांग, कांग्रेस नेता ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

government holiday on Hanuman Jayanti: कांग्रेस नेता ज्ञानसिंह राजपूत ने हनुमान जयंती (12 अप्रैल) पर सरकारी अवकाश की मांग उठाई। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, स्पीड पोस्ट से सीएम के नाम पत्र भेजा।

अशोकनगरMar 27, 2025 / 08:37 am

Akash Dewani

Congress leader of ashoknagar mp wrote letter to CM mohan yadav demanding government holiday on Hanuman Jayanti
government holiday on Hanuman Jayanti: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में हनुमान जयंती पर सरकारी अवकाश की मांग जोर पकड़ रही है। कांग्रेस नेता और बालरूपी बजरंग अखाड़ा के संचालक ज्ञानसिंह राजपूत ने इस मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों के साथ वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मांग को मजबूती देने के लिए स्पीड पोस्ट से भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजा और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह से फोन पर चर्चा की।
राजपूत का कहना है कि 12 अप्रैल को मनाई जाने वाली हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि जब अन्य धर्मों के महत्वपूर्ण पर्वों पर अवकाश रहता है, तो सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का सम्मान करते हुए हनुमान जयंती पर भी छुट्टी मिलनी चाहिए। इससे श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के भक्ति और कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।
यह भी पढ़- ‘फीस दो, रिजल्ट लो’, निजी स्कूलों की तानाशाही, 20 हजार छात्रों का रोका परिणाम

कलेक्ट्रेट में गूंजे जयकारे

ज्ञापन देने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ‘जय हनुमान’ और ‘हनुमान जयंती पर अवकाश दो’ के नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मांग पर क्या फैसला लेती है। क्या हनुमान भक्तों की यह हुंकार असर दिखाएगी, या यह मांग सिर्फ ज्ञापन और स्पीड पोस्ट तक ही सीमित रह जाएगी?

Hindi News / Ashoknagar / हनुमान जयंती पर सरकारी छुट्टी की मांग, कांग्रेस नेता ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो