scriptAmroha News: अमरोहा में शराब की दुकान का जबरदस्त विरोध, पुलिस ने दुकान को किया शिफ्ट, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन | Strong protest against liquor shop in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में शराब की दुकान का जबरदस्त विरोध, पुलिस ने दुकान को किया शिफ्ट, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन

Amroha News: यूपी के अमरोहा में नई शराब की दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया।

अमरोहाApr 02, 2025 / 01:23 pm

Mohd Danish

Strong protest against liquor shop in Amroha

Amroha News: अमरोहा में शराब की दुकान का जबरदस्त विरोध..

Strong protest against liquor shop in Amroha: अमरोहा देहात के मोहल्ला रफातपुरा में नई शराब की दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। दुकान खुलते ही सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए और नाराजगी जाहिर की। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और दुकान को हटाने की मांग की।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान को खाली करा दिया।

प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया। दुकान हटने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत, ट्रक ने कार को रौंदा, दो साथी युवक की हालत नाजुक

स्थानीय निवासियों की चिंता

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अगर यहां शराब की दुकान खुलती है तो इलाके का माहौल बिगड़ सकता है। इसका असर बच्चों पर भी पड़ सकता है, जिससे वे गलत संगत में आ सकते हैं। इसी कारण लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया और आखिरकार प्रशासन को दुकान हटाने का फैसला लेना पड़ा।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में शराब की दुकान का जबरदस्त विरोध, पुलिस ने दुकान को किया शिफ्ट, सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो