अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा निवासी 10वीं की एक छात्रा ने 5 दिन पूर्व ब्लेड से खूद का गला रेत (Throat cut by blade) लिया था। उसे गंभीर स्थिति में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। दरअसल पिता ने धूप में बाहर घूमते देख उसे डांटा था। इससे वह गुस्से में थी, फिर कमरे में जाकर खौफनाक कदम उठा लिया।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरपारा निवासी नेहा बरगाह पिता राजेन्द्र बरगाह उम्र 14 वर्ष कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। 16 अपै्रल की दोपहर करीब 3 बजे धूप में वह घर से बाहर घूम रही थी।
Girl student who died जब पिता ने उसे देखा तो डांटते हुए कहा कि इतनी धूप में क्यों घूम रही हो। पिता की यह बात उसे नागवार गुजरी और वह गुस्सा होकर कमरे (Throat cut by blade) में चली गई।
Throat cut by blade: कमरे में पहुंची छोटी बहन तो चला पता
परिजनों को लगा कि नेहा अपने कमरे में आराम कर रही है। कुछ देर बाद छोटी बहन कमरे में गई तो नेहा खून से लथपथ तड़प रही थी। इसके बाद उसने शोर मचाते हुए परिजनों को जानकारी दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो पास में ही ब्लेड पड़ा था और उसके गले से खून (Throat cut by blade) निकल रहा था।
नेहा ने ब्लेड से गला रेत लिया था। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान 21 अपै्रल की सुबह उसकी मौत (Throat cut by blade) हो गई।
Hindi News / Ambikapur / Throat cut by blade: धूप में घूमते देख पिता ने लगाई डांट तो 10वीं की छात्रा ने ब्लेड से रेत लिया गला, मौत