शहर के जोड़ा पीपल केदारपुर निवासी प्रितपाल सिंह 13 अप्रैल को सुबह करीब 8.30 बजे गुदरी बाजार गया था। यहां किसी ने उनकी मोबाइल चोरी कर ली थी। मोबाइल में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक का फोटो था, वहीं मोबाइल नंबर क्रमांक 2 से स्टेट बैंक आफ इंडिया कलेक्टोरेट ब्रांच का खाता लिंक था, जिससे वह फोन पे (PhonePe) चलाता था।
प्रितपाल ने मोबाइल चोरी (PhonePe) होने की शिकायत साइबर थाने में भी की थी। इसी बीच मोबाइल के यूपीआई आईडी का उपयोग कर उसके खाते से कुल 8 बार में 99 हजार 878 रुपए निकाल लिए गए हैं।
PhonePe: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
खाते से रुपए आहरण (PhonePe) किए जाने की जानकारी मिलते ही प्रितपाल सिंह ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।