scriptCommits suicide: पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात | Commits suicide: PGDCA student commits suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Commits suicide: किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर कर रहा था पढ़ाई, रुपयों की तंगी से आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने की जताई जा रही है आशंका

अंबिकापुरApr 08, 2025 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Suicide Case: जेसीबी ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में इस हाल में मिली लाश, फैली सनसनी
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र निवासी कॉलेज के एक छात्र (Commits suicide) ने अंबिकापुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दोस्त के किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई कर पाएगा या नहीं, इसे लेकर चिंतित था। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी न ठहराते हुए अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठाने का जिक्र किया है।
बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी बटेश्वर पैकरा 25 वर्ष के पिता शोभित राम की मौत (Commits suicide) हो चुकी है। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च बड़े पिता वहन कर रहे थे।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में रहने वाले एक लडक़े के किराए के मकान में वह अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा।
सुबह जब उसकी खोजबीन करने लोग निकले तो क्वार्टर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आम के पेड़ में फांसी (Commits suicide) पर लटका उसका शव मिला। इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का उतरवाकर अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें

Drowned in waterfall: Video: अमृतधारा वाटरफॉल में नहाते समय डूबने से शहडोल और तेलंगाना के 2 एसईसीएल कर्मी की मौत

Commits suicide: सुसाइड नोट में इस बात का किया जिक्र

पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट (Commits suicide) मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि पिता के गुजर जाने के बाद मां की परिस्थिति दयनीय थी। ऐसे समय में बड़े पिता ने उसकी पढ़ाई जारी रहे, इसके लिए हरसंभव मदद की थी। युवक को पढ़ाई के लिए रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने नानी को कहा था।
नानी ने रुपए व्यवस्था कर देने के लिए कहा था। आशंका जताई जा रही है कि रुपए नहीं मिलने से चिंतित होकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। सुसाइड नोट (Commits suicide) में उसने किसी की गलती नहीं होने और चिंता नहीं करने का उल्लेख किया है।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो