Commits suicide: Video: मायके से लौटते ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी, रोते हुए भाई बोले- हत्या कर लटकाया, दहेज में मांग रहे थे बोलेरो और बुलेट
Commits suicide: मृतका के परिजनों का कहना है कि 3 माह पूर्व ही हुई थी शादी, शादी के बाद से ही दहेज में बोलेरो व बुलेट की मांग कर किया जाता था प्रताडि़त, मारपीट व फिर हत्या कर फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप
अंबिकापुर. शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र के भट्ठापारा में बुधवार की सुबह नवविवाहिता की फांसी (Commits suicide) के फंदे पर लटकी लाश मिली। वह घटना से करीब 2 घंटे पहले पति के साथ मायके से लौटी थी। उसकी शादी करीब 3 माह पूर्व हुई थी। इसलिए शादी के बाद पहली होली मनाने पति के साथ मायके झारखंड गई थी। नवविवाहिता के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
परिजन का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करते थे। दहेज में बोलेरो व बुलेट की मांग कर रहे थे। मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। परिजन ने मणिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brothers are crying झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम ओखरगड़ा पचफेड़ी, थाना मेराल निवासी रोशनी २२ वर्ष की शादी 2 दिसंबर 2024 को अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ_ापारा निवासी अक्षय पासी से हुई थी। रोशनी के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद वह पहली होली (Commits suicide) मनाने पति के साथ आई थी।
होली खेलकर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे पति के साथ ससुराल (Commits suicide) पहुंची। सकुशल ससुराल पहुंचने की जानकारी रोशनी ने अपने पिता को फोन पर दी। Roshani इसके आधे घंटे बाद पुन: उसने पिता के मोबाइल पर फोन कर कहा कि यहां सबलोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके आधे घंटे बाद पुन: रोशनी का देवर उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर बताया कि भाभी फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली है।
बेटी की शादी की हाथ की मेहंदी अभी पूरी तरह मिटी भी नहीं थी कि उसके इस दुनिया से जाने की खबर मिलने पर परिजन सदमे में आ गए। सूचना पाकर मायके वाले अंबिकापुर पहुंचे। पिता व भाई ने नम आंखों से रोशनी के पार्थिव शरीर को देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
रोशनी के शरीर पर चोट के कई निशान (Commits suicide) थे। परिजन का कहना है कि पूरा शरीर काला पड़ा हुआ था। ससुराल वालों ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई की है।
मृतका के भाई विनोद ने मणिपुर थाने में लिखित शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि शादी के दौरान हमनें दहेज के रूप में 2 लाख रुपए नकद व अन्य सामान दिए थे। शादी के बाद रोशनी के पति अक्षय, ससुर उमेश पासी, सास गिरजा देवी, देवर नान्हू पासी व ननद मंदा देवी व चंदा देवी ने दहेज (Commits suicide) को लेकर प्रताडि़त करते थे।
Brothers crying दहेज में बोलेरो व बुलेट की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। उसने बताया कि होली में दामाद अक्षय घर पहुंचा था। वहां भी दहेज की मांग कर रहा था। हमलोगों द्वारा समझा-बुझाकर वापस भेजा गया था।
यहां पहुंचते ही फिर उसे दहेज को लेकर प्रताडि़त करते हुए मारपीट करने लगे। भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने बहन के साथ मारपीट की। फिर उसका गला दबाकर हत्या (Commits suicide) करने के बाद फांसी पर लटका दिया है।
पुलिस मामले की कर रही जांच
शॉर्ट पीएम में हैंगिंग का मामला (Commits suicide) सामने आया है। उसकी मौत दम घुटने से हुई है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। अब पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: Video: मायके से लौटते ही नवविवाहिता ने लगाई फांसी, रोते हुए भाई बोले- हत्या कर लटकाया, दहेज में मांग रहे थे बोलेरो और बुलेट