scriptBig incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत | Big incident: husband jumped from the roof out of fear and died | Patrika News
अंबिकापुर

Big incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत

Big incident: पत्नी को कुछ देर बाद होश आया तो देखा कि पति गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा है, परिजनों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, यहां तोड़ दिया दम

अंबिकापुरApr 17, 2025 / 09:02 pm

rampravesh vishwakarma

Big incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत

Demo pic

अंबिकापुर। शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर पति ने पत्नी से मारपीट करने लगा। इस दौरान पत्नी बहोश हो गई। पत्नी को बहोश देखकर वह डर से छत से कूद (Big incident) गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। इधर पत्नी को होश आया तो पति गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा था। उसे परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगदर निवासी 50 वर्षीय परासिया नामक ग्रामीण 16 अप्रैल की रात गांव से घर आया और शराब पीने के लिए पत्नी से रुपए मांगने लगा। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट (Big incident) करने लगा।
पति द्वारा मारपीट किए जाने से वह बेहोश (Big incident) हो गई। पत्नी को बेहोश देख वह डर गया और घर की छत नीचे कूद गया। मारपीट में बेहोश हुई महिला को कुछ देर बाद होश आ गया, लेकिन छत से कूदे पति की स्थिति गंभीर थी।
यह भी पढ़ें

Girl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों

Big incident: इलाज के दौरान तोड़ा दम

पत्नी व अन्य परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल परासिया को इलाज के लिए रघुनाथनगर स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Big incident) हो गई।

Hindi News / Ambikapur / Big incident: पिटाई से पत्नी हो गई बेहोश तो डर से छत से कूद गया पति, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो