scriptAK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में | AK-47 rifle theft case: 3 arrested including mother and son with AK-47 rifle and cartridges | Patrika News
अंबिकापुर

AK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में

AK-47 rifle theft case: आरक्षक के सूने मकान से चोरी हुई थी एके-47 रायफल व 90 कारतूस, पुलिस ने चोर व उसकी मां तथा साथी को दबोचा, तीनों को भेजा गया जेल

अंबिकापुरApr 05, 2025 / 05:43 pm

rampravesh vishwakarma

AK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में

Thieves arrested

अंबिकापुर. आरक्षक के सूने मकान से एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस चोरी (AK-47 rifle theft case) करने वाले 3 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मां-बेटा भी शामिल हैं। चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को आरोपियों ने घर के पास ही जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी की मां ने उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Police arrested thieves
शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर का गनमैन है। 30 मार्च को वह सीईओ के साथ बलरामपुर से अंबिकापुर आया था। 1 अप्रैल को वह पत्नी के साथ अपने गृहग्राम बटईकेला गया था। इस दौरान उसने अपनी एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस (AK-47 rifle theft case) घर में छोड़ रखा था।
AK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में
Thieves arrested
2 अप्रैल की रात लौटा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, (AK-47 rifle theft case) कैश तथा सोने-चांदी के जेवर पार घर से गायब थे। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी थी। रायफल व कारतूस चोरी की बात से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया था।
यह भी पढ़ें

Commits suicide: Video: थाने से लौटकर युवक ने लगाई फांसी, मां ने प्रधान आरक्षक पर 50 हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप

AK-47 rifle theft case: 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के बाद रायफल व कारतूस चोरी करने वाले 3 आरोपियों (AK-47 rifle theft case) को गांधीनगर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सागर चौहान पिता अशोक चौहान 24 वर्ष, उसकी मां शांति चौहान व प्रह्लाद चौबे पिता योगेंद्र चौबे 18 वर्ष शामिल हैं।
AK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में
Thieves arrested
सागर व प्रह्लाद शातिर चोर हैं, उन्होंने पूर्व में भी कई घरों में चोरियां की हैं। वहीं आरोपियों के कब्जे से नशीले सीरिंज भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Gangrape with girl student: 12 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप, मेला घूमाने के नाम पर युवक ने किया बलात्कार, फिर दोस्त ने भी मिटाई हवस

जमीन में गाड़ रखा था रायफल व कारतूस

आरोपी सागर चौहान व प्रह्लाद चौबे ने आरक्षक के घर से रायफल व कारतूस चोरी (AK-47 rifle theft case) करने के बाद उसे जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने सागर चौहान के घर के पास से गड्ढा खोदकर उन्हें बरामद किया। रायफल व कारतूस छिपाने में सागर की मां शांति ने भी मदद की थी। अन्य चोरी के मामले में भी सामान छिपाने व उन्हें बिक्री करने में भी शांति का हाथ रहता था।

Hindi News / Ambikapur / AK-47 rifle theft case: Video: एके-47 रायफल व कारतूस के साथ मां-बेटा समेत 3 गिरफ्तार, चोरी के बाद गाड़ दिया था जमीन में

ट्रेंडिंग वीडियो