महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप स्टेडियम में 16539 वर्ग फीट भूमि में करीब साढे़ चार करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय का नवीन भवन बना है। दो मंजिला भवन में प्राचार्य कक्ष, आठ कक्षा-कक्ष, एक परीक्षा कक्ष, एक स्टोर, एक प्रशासनिक कक्ष, एक स्टाफ रूम, एक सेमीनार हॉल, एक भूगोल लैब, एक एनसीसी कक्ष, एक गर्ल्स कॉमन रूम, दो दिव्यांग टॉयलेट, एक इलेक्ट्रिक कक्ष तथा प्रत्येक मंजिल पर चार-चार टॉयलेट महिला- पुरुष के शामिल हैं।
ये विषय हैं संचालित उक्त महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र विषय संचालित हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस महाविद्यालय में कुल 432 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उक्त महाविद्यालय राजशेष योजना में संचालित हैं। वर्तमान में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं और द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का अध्यापन अप्रेल माह से शुरू किया जाएगा, जिसमें विद्या संबल योजना के तहत चयनित सहायक आचार्यो की ओर से अध्यापन कराया जाएगा।
नोडल महाविद्यालय राजगढ़ के अधीन राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के नोडल प्राचार्य डॉ. केएल मीना ने बताया कि पूर्व में महाविद्यालय टहला कस्बे के ही राउमावि के चार कमरों में अस्थायी रूप से संचालित था। अब उक्त महाविद्यालय का स्वयं का भवन बनकर तैयार हो गया। 20 फरवरी से महाविद्यालय नवीन भवन में प्रारम्भ कर दिया। यह महाविद्यालय राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर से सम्बद्ध है। प्रारम्भ में उक्त महाविद्यालय का नोडल केन्द्र राजकीय महाविद्यालय थानागाजी था, लेकिन अब यह महाविद्यालय वर्तमान में नोडल महाविद्यालय राजगढ़ के अधीन संचालित है।