यह वीडियो थानागाजी की किशोरी ग्राम पंचायत में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पूर्व मंत्री यह भी कह रहे हैं कि वे विधानसभा में मंत्रियों को कठघरे में खड़ा करके काम करवाते थे। कभी ढोंग के आंसू नहीं बहाए। कभी किसी के सामने रोया या गिड़गिड़ाया नहीं। जनता ने मुझे चुनकर भेजा था, इसलिए काम करवाना मेरी जिम्मेदारी थी। विधायक गलतफहमी पालते हैं। कहते हैं कि उनकी विधानसभा नहीं, उनकी चलती नहीं, लेकिन मैंने दूसरी सरकारों में कार्य करवाए हैं।
गहलोत सरकार में हमेशा खजाना खाली रहा- भड़ाना
बता दें कि हेम सिंह भड़ाना थानागाजी से 2008 और 2013 में विधायक रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मैं 2008 से 2013 के बीच कांग्रेस की सरकार के समय थानागाजी से विधायक था। सवा साल के अंदर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई योजनाएं दी हैं। हमने कभी ये नहीं कहा कि हमारा खजाना खाली है। गहलोत ने तो कभी ये नहीं कहा कि मेरी दुकान में सामान है। यही कहते थे कि हमारा खजाना खाली है।