script1 अप्रेल से नई व्यवस्था: जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट, कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव | New System From 1 April state government Change Working Hours For 12 Hours sub-registration office | Patrika News
अलवर

1 अप्रेल से नई व्यवस्था: जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट, कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव

Department Extends Working Hours: जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयन कार्यालयों के साथ-साथ जिले के कुछ चुनिंदा उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घंटे के लिए खुलेंगे।

अलवरMar 24, 2025 / 02:17 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: जमीनों की रजिस्ट्री के लिए लोगों को इंतजार न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला मुख्यालय के सभी उप पंजीयन कार्यालयों के साथ-साथ जिले के कुछ चुनिंदा उप पंजीयन कार्यालय सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को 12 घंटे के लिए खुलेंगे।
इन दो दिनों में कार्यालय का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। यह व्यवस्था नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रेल से शुरू होगी।इससे रजिस्ट्री की संख्या और राजस्व बढ़ेगा। अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ यानी पुराने अलवर जिले में 36 उप पंजीयन कार्यालय हैं। अलवर को चालू वित्तीय वर्ष में 999 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने अब तक 880 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
यह भी पढ़ें

1 अप्रेल से दूध पर इतने रुपए प्रति लीटर बढ़ेगा खरीद मूल्य, हर महीने 4.50 करोड़ का होगा अधिक भुगतान

अलवर व भिवाड़ी में सर्वाधिक पंजीयन

जमीनों की सर्वाधिक खरीद-फरोख्त अलवर व भिवाड़ी में होती है। यहां प्रतिदिन उप पंजीयन कार्यालय में करीब 50 रजिस्ट्री होती हैं। माह का आंकड़ा 1300 रजिस्ट्री के आसपास रहता है। बाकी छोटे उप पंजीयन कार्यालयों में 10 से 15 रजिस्ट्री का आंकड़ा रहता है।
हमने 999 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 880 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। सरकार के नए कार्यालय खुलने शेड्यूल से जनता को लाभ मिलेगा। साथ ही राजस्व भी बढ़ेगा।

  • संजय गोयल, डीआईजी स्टांप।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर का बस स्टैंड होगा शिफ्ट, एक अप्रेल से यहां से चलेंगी बसें

Hindi News / Alwar / 1 अप्रेल से नई व्यवस्था: जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के लिए बड़ी अपडेट, कार्यालयों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो