scriptअलवर में बच्चे की किडनैपिंग की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
अलवर

अलवर में बच्चे की किडनैपिंग की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनु मार्ग (हाउसिंग बोर्ड) इलाके में रविवार रात 8 बजे एक बच्चे को अगवा करने की सनसनीखेज कोशिश हुई। दो बदमाशों ने स्कूटी पर सवार होकर ई-रिक्शा में जा रहे एक बच्चे को उसकी मां और मामा के साथ देखकर पीछा करना शुरू किया।

अलवरApr 07, 2025 / 12:19 pm

Rajendra Banjara

पकड़ा गया एक आरोपी

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनु मार्ग (हाउसिंग बोर्ड) इलाके में रविवार रात 8 बजे एक बच्चे को अगवा करने की सनसनीखेज कोशिश हुई। दो बदमाशों ने स्कूटी पर सवार होकर ई-रिक्शा में जा रहे एक बच्चे को उसकी मां और मामा के साथ देखकर पीछा करना शुरू किया। कुछ देर बाद दोनों आरोपियों ने ई-रिक्शा से जबरन बच्चे को छीनने की कोशिश की।

दूसरा आरोपी फरार

इस दौरान अफरा-तफरी में पीड़ित महिला का मोबाइल और पर्स नीचे गिर गया। बच्चे के मामा ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी का हाथ पकड़कर उसे स्कूटी से नीचे गिरा दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद खान पुत्र खली मोहम्मद के रूप में हुई है, जो विमला कॉलोनी, मूंगस्का का निवासी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।

स्कूटी सवार दो लोगों ने पीछा किया

पीड़िता बबीता, निवासी मनु मार्ग ने बताया कि वह अपने भाई और बच्चे के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी, तभी स्कूटी सवार दो लोगों ने उनका पीछा किया और बच्चे को छीनने की कोशिश की। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Alwar / अलवर में बच्चे की किडनैपिंग की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो