दूसरा आरोपी फरार
इस दौरान अफरा-तफरी में पीड़ित महिला का मोबाइल और पर्स नीचे गिर गया। बच्चे के मामा ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी का हाथ पकड़कर उसे स्कूटी से नीचे गिरा दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद खान पुत्र खली मोहम्मद के रूप में हुई है, जो विमला कॉलोनी, मूंगस्का का निवासी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
स्कूटी सवार दो लोगों ने पीछा किया
पीड़िता बबीता, निवासी मनु मार्ग ने बताया कि वह अपने भाई और बच्चे के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी, तभी स्कूटी सवार दो लोगों ने उनका पीछा किया और बच्चे को छीनने की कोशिश की। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।