दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, कार से गांव जा रहे थे दोनों; किसी को नहीं हो रहा यकीन
राष्ट्रीय राजमार्ग लामाना पुलिया के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने कार को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।
Rajasthan Accident: मांगलियावास (अजमेर)। राष्ट्रीय राजमार्ग लामाना पुलिया के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने कार को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों अजमेर से भीम टाॅडगढ़ जा रहे थे। मांगलियावास थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। दोनों दोस्तों की मौत के बाद किसी को यकीन नहीं हो रहा की वे अब इस दुनिया में नहीं रहे।
हैड कांस्टेबल बाबूलाल मीणा ने बताया कि अजमेर के अलवर गेट मदारपुरा क्षेत्र निवासी आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह रावत (18) शुक्रवार देर रात साथी भीम अटोलिया निवासी लक्ष्मण पुत्र खेमसिंह रावत (34) के साथ कार से अजमेर से भीम अटोलिया जा रहा थे। लामाना पुलिया के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार को चपेट में ले लिया।
इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार आशीष व लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसआई हुकुमसिंह राठौड़ व आरिफ खां ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने देर रात आशीष को मृत घोषित कर दिया।
इसके कुछ देर बाद लक्ष्मण ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने आशीष के पिता महेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
जेएलएन अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। वार्ड 55 के पार्षद रजनीश चौहान ने बताया कि लक्ष्मण सिंह उर्फ लक्की मदार क्षेत्र में वाइन शॉप पर सेल्समैन का काम करता था। शुक्रवार रात साथी मदारपुरा निवासी आशीष सिंह के साथ भीम टाॅडगढ़ स्थित पैतृक गांव कार से जा रहा था।