पुलिस के अनुसार मांगलियावास डोडियाणा बेरा की ढाणी निवासी शिव गुर्जर की पत्नी शोभा देवी (24) की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिजन ने विवाहिता के गले में कसा फंदा खोल दिया। पुलिस पहले उसे पीसांगन ले गई, लेकिन मामला संदिग्ध होने पर शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रैफर कर मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।
गर्दन पर मिले निशान
पोस्टमार्टम की प्रथमदृष्ट्या रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण गर्दन पर दबाव पड़ने से होना सामने आया है। उसके गले में फंदा कसने के स्पष्ट निशान नहीं हैं जबकि जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजेगी। इधर, पुलिस को शोभादेवी के पति शिव गुर्जर ने छत पर सोते हुए हार्ट अटैक की कहानी बयान की। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है। कोख में पल रहे बच्चे ने भी दम तोड़ा
थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि ब्यावर रास बावरा रूपनगर निवासी अमराराम की पुत्री शोभा का विवाह शिव गुर्जर से 2012 में होने के बाद 2018 में गौना हुआ था। वह 8-9 माह के गर्भ से थी। शोभा की मौत के साथ ही कोख में पल रहे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
…परेशान करने का आरोप
मोर्चरी के बाहर अमराराम पुत्री की मौत पर विलाप करते नजर आया। उसने दामाद पर बेटी को हैरान परेशान करने के आरोप लगाए। पुलिस ने पिता के संदेह जताने पर संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला दर्ज किया है।