30 जून को मिला था विस्तार शहर में वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य शुरू किए गए। वर्ष 2024 जून माह में स्मार्ट सिटी परियोजना की अवधि पूर्ण हो गई। हाल ही देश भर में स्मार्ट सिटी कामों के पूर्ण नहीं होने के कारण इनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया गया था।
पिडियाट्रिक व पीजी हॉस्टल को लोकार्पण का इंतजार पिडियाट्रिक व पीजी हॉस्टल का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद इनका पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी नहीें होने से यह संबंधित विभाग को नहीं सौंपे जा सके हैं।
निगम को सौंपा पटेल मैदान पटेल मैदान, फुटबॉल मैदान, एथलेटिक ट्रैक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हॉस्टल, इंडोर गेम्स, बास्केटबॉल कोर्ट को जरूर स्मार्ट सिटी की ओर से नगर निगम प्रशासन को सौंप दिया गया है।
इतने प्रोजेक्ट निर्माणाधीन. . . -कलक्ट्रेट की सात मंजिला इमारत, – लागत 20 करोड़ – अधूरी -सर्जिकल विंग आजाद पार्क के सामने – लागत – 48 करोड़ – अधूरा -मेडिसिन ब्लॉक – लागत 42 करोड़ – अधूरा
-पीडियाट्रिक ब्लॉक मय बहुमंजिला पार्किंग – लागत 20 करोड़ – लोकार्पण का इंतजार – 100 बेड का आईसोलेशन ब्लॉक, लागत 7 करोड़ – अधूरा -पटेल मैदान, ट्रैक, फुटबॉल मैदान, स्वीमिंग पूल, बहुमंजिला कुश्ती, जिम्नास्ट के इंडोर स्टेडियम व खिलाडियों के हॉस्टल – लागत 42 करोड़ – तैयार लेकिन लोकार्पण का इंतजार।