scriptसीआरपी जीसी- एक में मनाया शौर्य दिवस | crpf 011 | Patrika News
अजमेर

सीआरपी जीसी- एक में मनाया शौर्य दिवस

अजमेर. गोल्फ कोर्स रोड िस्थत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल केन्द्र-प्रथम में पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय यादव व कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशन में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने दिवस की महत्ता बताई। […]

अजमेरApr 09, 2025 / 10:59 pm

Dilip

crpf 011

crpf 011

अजमेर. गोल्फ कोर्स रोड िस्थत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल केन्द्र-प्रथम में पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय यादव व कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशन में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अधिकारियों ने दिवस की महत्ता बताई। 9 अप्रेल 1965 को सुबह 3.30 बजे पाकिस्तानी बिग्रेड ने अंधेरे का सहारा लेते हुए मोरटार व 25 पौंड तोपों से सरदार व टाक पोस्ट पर हमला बोल दिया। सुरक्षा के लिए दूसरी बटालियन की दो कम्पनियों ने पूरी पाकिस्तानी बिग्रेड का डटकर मुकाबला किया और अदम्य साहस का परिचय देते हुए, पाकिस्तानी सेना को पीछे भागने पर मजबूर कर दिया। उनके 34 साथियों को मार गिराया एवं 4 पाकिस्तानियों को जिन्दा पकड़ लिया गया।
इस मौके पर शहीद सिपाही भवानी सिंह की वीरांगना सुमन कंवर को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वीरता पदक विजेता सेवानिवृत्त निरीक्षक निर्मल सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक राम रतन मीना सिपाही करतार सिंह, संदीप कुमार, श्याम सिंह तोमर को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सुभाष चन्द्र शीला सहायक कमांडेंट को महानिदेशालय की ओर से आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Hindi News / Ajmer / सीआरपी जीसी- एक में मनाया शौर्य दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो