scriptनवकार महामंत्र सिर्फ एक मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र : मोदी | World Navkar Mahamantra Day celebrated by JITO in Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

नवकार महामंत्र सिर्फ एक मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र : मोदी

दिल्ली से वर्चुअल जुड़े पीएम ने कहा, इस शरीर का जन्म गुजरात में हुआ जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली-क्षेत्र में, अहमदाबाद में जीतो की ओर से मनाया गया विश्व नवकार महामंत्र दिवस अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र सिर्फ एक मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र है। जैन […]

अहमदाबादApr 09, 2025 / 09:55 pm

Rajesh Bhatnagar

दिल्ली से वर्चुअल जुड़े पीएम ने कहा, इस शरीर का जन्म गुजरात में हुआ जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली-क्षेत्र में, अहमदाबाद में जीतो की ओर से मनाया गया विश्व नवकार महामंत्र दिवस

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र सिर्फ एक मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) की ओर से बुधवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस का उद्घाटन करते हुए को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस शरीर का जन्म गुजरात में हुआ जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली (शेरी) व क्षेत्र में देखा जा सकता है।
दिल्ली के विज्ञान भवन से वर्चुअल जुड़े पीएम ने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने की अपील की। इनमें पानी बचाओ, ⁠एक पेड़ मां के नाम, ⁠स्वच्छता मिशन, ⁠वोकल फॉर लोकल, ⁠देश दर्शन, ⁠प्राकृतिक खेती, ⁠हेल्थी लाइफ स्टाइल अपनाना, ⁠योग- खेलकूद को जीवन में स्थान देना, ⁠गरीबों की सहायता करना शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

25 हजार से अधिक लोग हुए शामिल

इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के 360 सकल संघ के 25 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। गुजरात में 28 जगह पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डाक विभाग का विशेष आवरण जारी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने भारतीय डाक विभाग की ओर से एक विशेष आवरण और विरूपण जारी किया। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को विशेष आवरण की प्रथम प्रति भेंट की। इस विशेष आवरण पर भगवान पार्श्वनाथ के 2800वें निर्वाण कल्याणक पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विशिष्ट विरूपण किया गया। विशेष आवरण को एक विशिष्ट प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। इसमें नवकार मंत्र को प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर तपागच्छाधिपति मनोहरकीर्तिसागर, जीतो की अहमदाबाद इकाई के अध्यक्ष ऋषभ पटेल, गणपतराज चौधरी, महापौर प्रतिभा जैन, टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता, मनीष शाह उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / नवकार महामंत्र सिर्फ एक मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र : मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो